जगतगुरु पंचानंद गिरी जी को 21 को चंडीगढ़ में दी जाएगी समाधि
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 10:06 PM (IST)

लुधियाना (शम्मी ) : श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के जगतगुरु व कामख्या पीठ, ज्वाला जी पीठ व श्री काली माता मंदिर पटियाला के पीठाधीश्वर श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश अनंत विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी जी, जोकि 16 फरवरी को शिव लोक गमन कर गए थे, को 21 फरवरी सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के सैक्टर 45ए स्थित ज्वालामुखी मंदिर में समाधि दी जाएगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री हिंदू तख्त पंजाब के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने बताया कि जगतगुरु पंचानंद गिरी जी ने सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु लगाया व पंजाब में आंतकवाद के काले दौर में भी उन्होंने आंतकियों की धमकियों की परवाह न करते हुए सनातनी ध्वज का परचम लहराया। इस दौरान कई बार उन पर आतंकी हमले हुए। जगतगुरू के योग्य मार्गदर्शन में श्री हिंदू तख्त, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति, आल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन डटकर सनातन धर्म के लिए गांव-गांव व ब्लॉक स्तर पर कई राज्यों में कार्य कर रही हैं। मेहता ने बताया कि पंचानंद जी के समाधि कार्यक्रम में देश भर से राष्ट्रीय संत पहुंच रहे है। उनमें जूना अखाड़े के साथ-साथ अन्य अंखाड़ों के भी महामंडलेश्वर व अन्य धार्मिक प्रतिनिधि व सैंकड़ों हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here