जालंधर के इस इलाके में फिर दिखा सांभर, बीच सड़क मचाया हुड़दंग, कई घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 04:45 PM (IST)
गोराया (मुनीश बावा) : आज नेशनल हाईवे पर HDFC बैंक गोराया के नजदीक एक सांभर आ गया, जिसने काफी हुड़दंग मचाया व सांभर लिंक रोड से छलांग मारता हुआ नेशनल हाईवे पर चला गया। इस दौरान फगवाड़ा की तरफ से फ्लोर की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार की सीधी सांभर के साथ टक्कर हो गई, जिसमें वह जख्मी हो गया। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल, तीन कारें भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद सांभर एक फैक्टरी के अंदर घुस गया व लोगों ने उसे काबू कर लिया। बाद में पता चला कि यह सांभर वहां से भी भाग कर एक इलेक्ट्रॉनिक के दुकान के बेसमैंट में घुस गया, जिसे काफी जद्दोजहद के बाद काबू कर लिया गया।