Punjab: जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 8 लोगों की मौ/त, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 11:43 AM (IST)

पंजाब डेस्क : संगरूर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत का आंकड़ा बड़ गया है और अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे कई अहम खुलासे होने सी संभावना है। पुलिस द्वारा आरोपियों पर हत्या की धारा 302 लगा दी गई है। वहीं इस मामले में एस.आई.टी. द्वारा जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : छोटे Sidhu के जन्म को लेकर केंद्र के नोटिस के बाद पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि संगरूर में जहरीली शराब पीने से 2 सगे भाईयों सहित 4 लोगों की गत दिन मौत हो गई थी। वहीं अब 4 और लोगों की मौत के बाद कुल मौत का आंकडा 8 पर पहुंच गया है। मृतकों में 6 व्यक्ति गांव गुजरां के और 3 गांव ढंडोली के बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने के बाद कर 17 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनमें से 8 की मौत हो गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News