फगवाड़ा में सरपंच पर धारदार हथियारों से किया हमला, DMC अस्पताल लुधियाना रेफर

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 08:30 PM (IST)

फगवाड़ाः सशस्त्र हमलावरों ने यहां स्थित एक गांव के सरपंच पर शुक्रवार को धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि हरजीत सिंह (60) को पहले पंचहाट में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि सिंह को बाद में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सरपंच की हालत नाजुक बताई है। 

सरपंच के पुत्र तरलोचन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पिता हर दिन की तरह अपनी मोटरसाइकिल से दूध खरीदने जा रहे थे, तभी उन पर छह-सात व्यक्तियों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि हमलावर सरपंच पर हमला करने के लिए सड़क किनारे खेतों में छुपे हुए थे। तरलोचन सिंह ने कहा, ‘‘जब मेरे पिता उनके नजदीक पहुंचे तो उन्होंने उन पर तलवार आदि हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद मेरे पिता मोटरसाइकिल से गिर गए और उसके बाद हमलावरों ने उन पर कई वार किए।'' पुलिस ने इस हमले के पीछे पुरानी दुश्मनी कारण होने से इनकार नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News