गांव में सरेआम बिक रहा चिट्टा, सरपंच ने किया लाइव Sting Operation (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 03:37 PM (IST)

लुधियाना(राज): पुलिस चाहे लाख दावे कर ले कि नशा खत्म कर दिया गया है लेकिन शहर में आज भी नशा बिक रहा है। खासकर ए.डी.सी.पी. (1) रूपिंद्र कौर सरां के एरिया थाना सलेम टाबरी के गांव भट्टियां में खुलकर चिट्टा बेचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन की आंखें खोलने के लिए गांव के सरपंच और अन्य लोगों ने नशा बेचने और करने वालों का स्टिंग कर लाइव वीडियो बनाई है। इसमें नशा करने वाले साफ तौर उन लोगों का नाम बता रहे हैं जिनसे वे नशा खरीदकर लाए थे। गांव के सरपंच द्वारा यह मामला पुलिस अधिकारियों के ध्यान में भी ला दिया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दरअसल थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत आते गांव भट्टियां के सरपंच वीर सिंह और उसके भाई परमिंदर सिंह को काफी समय से इलाके में नशा बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को बताया भी था, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद सरपंच वीर सिंह और परमिंदर सिंह ने खुद ही गांव के कुछ सूझवान लोगों के साथ नशा बेचने, करने और लेकर आने वाले युवकों को स्टिंग किया और उनकी लाइव वीडियो भी बनाई।
लबे समय से बेच रहे नशा, पुलिस नहीं पकड़ती
पंजाब केसरी को जानकारी देते परमिंदर सिंह ने बताया कि नशे के साथ पकड़े गए युवकों से पूछताछ में पता चल गया है कि वे किन लोगों से नशा लेकर आते थे। पकड़े गए आरोपी गोल्डी काना, जीता, हीरा, डैड, हैप्पी, बोदा और अन्य नशा तस्करों के नाम ले रहे हैं। इनमें से कई लोगों पर पहले भी नशा तस्करी के केस दर्ज हैं, मगर फिर भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बजाय ढील बरती जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद भी खुद आरोपी पकड़ किए पुलिस के हवाले
पंजाब केसरी को जानकारी देते परमिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस को पहले भी बताया था कि इलाके में नशा बिकता है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसलिए खुद आरोपी पकड़े। इसके बाद भी पुलिस नहीं आई। बुधवार को फिर से उनके इलाके में नशा बेचने के लिए युवक आए थे जिन्हें उन्होंने पकड़ लिया और थाना सलेम टाबरी की पुलिस के हवाले कर दिया था। पता चला है कि इसमें से एक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पंजाब केसरी को जानकारी देते लुधियाना के पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि पहले गांव भट्टियां में नशा बिकने की सूचना नहीं मिली थी। अब पता चला है तो सीनियर अधिकारियों को वहां जाकर तस्करों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसके अलावा गांव तलवंडी कलां, पीरूबंदा कालोनी, घोड़ा कालोनी और साहनेवाल इलाके में जहां-जहां उन्हें सूचना मिली थी, वहां पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गांव भट्टियां में भी नशा तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here