अपने हकों के लिए 7 को पटियाला में आवाज़ बुलंद करेंगे सर्व शिक्षा अभियान /मिड डे मील दफ़्तरी कर्मचार

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 03:53 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सर्व शिक्षा अभियान /मिड डे मील दफ़्तरी कर्मचारियों द्वारा राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विभिन्न जिलों संगठन के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में शिरकत करते हुए अपनी एकता का सबूत दिया। सर्व शिक्षा अभियान /मिड डे मील दफ़्तरी कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए सरकार स्तर पर की जा रही टाल मटोल के सम्बन्ध में समूह नेताओं से विचार विमर्श करते हुए भविष्य की रणनीति को अमलीजामा पहनाया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता विकास कुमार, आशीष जुलाहा, प्रवीण शर्मा रजिंदर सिंह संधा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों को रेगुलर करने के उपरांत भी तक़रीबन ढाई वर्षों के दौरान शिक्षा मंत्री विजय इन्दर सिंगला द्वारा ना जाने कितनी बार मीटिंगों में कहा गया कि उनको रेगुलर करने के लिए कार्यवाही की जा रही है परन्तु स्थित जस की तस बनी हुई है और उन्हें वादों के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। नेताओं ने कहा कि दफ़्तरी कर्मचारिओं द्वारा शिक्षा मंत्री को डिगरियाँ मोड़ने के सम्बन्ध में 10 अक्तूबर को पटियाला में राज्य स्तरीय रैली का आयोजित की गई थी जिसमें पटियाला प्रशासन द्वारा गत 21 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री के साथ पैनल मीटिंग का लिखित आश्वासन दिया गया था परन्तु 21 अक्तूबर को मीटिंग नहीं करवाई गई जिस के चलते कर्मचारी पटियाला प्रशासन और शिक्षा मंत्री के रवैये से ख़फ़ा हैं और सर्व शिक्षा अभियान /मिड डे मील दफ़्तरी कर्मचारी द्वारा 7 नवंबर को पटियाला में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे वह शिक्षा मंत्री के घर पहुंचेंगे और अपनी, डिगरियाँ शिक्षा मंत्री को वापिस करते हुए अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News