सरकार के आदेशों के चलते 4 महीने बाद खुले स्कूल, शुरू हुई Offline कक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 11:19 AM (IST)

भोगपुर(राजेश सूरी): कोरोना मामलों में कमी आने के बाद पंजाब सरकार की ओर से पूरे राज्य के हाई और मिडल स्कूलों में दसवीं, ग्यारहवीं और बाहरवीं कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई स्कूलों में 26 जुलाई से शुरू किए जाने के आदेश जारी किए थे। इन्हीं आदेशों के चलते आज चार महीनों बाद स्कूलों में रौनकें वापस लौट आए हुए हैं। स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने से जहां अध्यापकों में खुशी की लहर पाई जा रही है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के मां-बाप ने भी चैन की सांस ली है। 

PunjabKesari

कोरोना के चलते मार्च में सरकार के आदेशों के अनुसार स्कूल बंद होने के बाद विद्यार्थियों के माता-पिता के आगे सबसे बड़ी चुनौती हर बच्चे को मोबाइल फोन देने और मोबाइल फोन के रिचार्ज के भारी खर्चों को सहन करने की थी। कई परिवारों में सिर्फ एक मोबाइल फोन होने के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा था। सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोगपुर का जब जगबानी टीम की ओर से दौरा किया गया तो स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों में ख़ुशी पाई जा रही थी। विद्यार्थियों का कहना था कि ऑनलाइन कक्षाओं के मुकाबले स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ाई करनी आसान है। 

स्कूल की प्रिंसिपल मुनीला अरोड़ा ने बताया कि आज स्कूल में दसवीं, ग्यारहवी और बाहरवीं कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई के लिए पहले दिन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। उनके द्वारा स्कूल को पूरी तरह सैनिटाइज करवाया गया है। स्कूल में दाखिल होने पर बच्चों को सैनिटाइज किया जा रहा है। स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएं लगाने वाले बच्चों से उनके माता-पिता की इच्छानुसार सहमति पत्र लेने के लिए स्कूलों में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पैरेंट-टीचर मीटिंग चल रही हैं। माता-पिता खुशी से अपने सहमति पत्र अध्यापकों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं में मोबाइल फोन से पढ़ाई की जा सकती है लेकिन अध्यापकों के बिना पढ़ना मुश्किल है। स्कूलों में कक्षाएं लगने से बच्चे तेज़ी के साथ शिक्षा प्राप्त करते हैं और अध्यापकों को भी संतुष्टि मिलती है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News