पंजाब विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा SDM, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 05:46 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): पंजाब विजिलेंस ने बटाला के SDM के घर रेड कर गिरफ्तार किया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट पंजाब ने बटाला के SDM-कम-बटाला कॉर्पोरेशन के कमिश्नर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया, उन्हें आज विजिलेंस डिपार्टमेंट की टीम ने गुरदासपुर कोर्ट में पेश किया, जिन्हें 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, कल रात, पंजाब विजिलेंस डिपार्टमेंट ने बटाला कॉर्पोरेशन के SDM-कम-कमिश्नर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आज उन्हें गुरदासपुर कोर्ट में पेश किया गया। SDM विक्रमजीत सिंह के खिलाफ एक कॉन्ट्रैक्टर ने शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 5 लाख रुपये के पेमेंट के लिए उनसे 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर SDM विक्रमजीत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके सरकारी घर की तलाशी के दौरान 135,000 रुपये भी मिले। विजिलेंस डिपार्टमेंट ने अमृतसर में विजिलेंस ऑफिस में विक्रमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज विजिलेंस टीम ने आरोपी को गुरदासपुर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे आगे की पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड दे दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

