ढिल्लों ब्रदर्स मामला : लापता मानवजीत की तलाश के लिए पुलिस ने उठाया अहम कदम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 12:55 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): 2 सगे भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जशनबीर सिंह ढिल्लों घटना के मामले में गत दिन छोटे भाई जशनबीर का शव हलका सुल्तानपुर लोधी में पड़ते गांव मंड धुंदा में मिल गया था। इसके बाद थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने मामले में नामजद पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह सहित 2 अन्य पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मंगलवार को लापता हुए बड़े भाई मानवजीत सिंह ढिल्लों की तलाश के लिए ड्रोन के जरिए सर्च आप्रेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह सर्च आपरेशन मंड धुंदा जहां छोटे भाई जशनबीर का शव मिला थी, उस जगह से लेकर तीन किलोमीटर दूर दाएं और बाएं दोनों ओर चलाया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मानवजीत ढिल्लों को तलाशने के लिए पूरा अभियान चलाया हुआ है। डी.एस.पी. बबनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद एस.एच.ओ. नवदीप सिंह व 2 अन्य पुलिस कर्मचारियों का एल.ओ.सी. जारी करवाने के उपरांत उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही इस मामले में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि जशनबीर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) के शवगृह में रखवाया गया है। परिवार वाले जशनबीर का शव लेने आज सुल्तानपुर जाएंगे। जशनबीर की मृतक देह आज जालंधर लाई जाएगी। 

PunjabKesari

जश्नबीर के शव को जालंधर में रख कर प्रदर्शन किया जाएगा। पारिवारिक सदस्यों और नजदीकियों का कहना है कि जब तक मानवजीत का शव नहीं मिल जाता और इस मामले में फरार आरोपी नवदीप सिंह, थाना डिवीजन नंबर 1 के तत्कालीन एस.एच.ओ. मुंशी बलविंदर सिंह और कांस्टेबल जगजीत कौर को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह जश्नबीर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News