अब इस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बदलेंगी सीटें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 11:14 AM (IST)

जालंधर (रत्ता) डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को एक पत्र जारी करके आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 3 साल के अधिक समय से जो अधिकारी या कर्मचारी एक सीट पर तैनात हैं उनकी विभाग में ही अन्य सीट पर बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रपोजल तैयार करके 3 दिनों के भीतर डायरैक्टर हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर पंजाब के दफ्तर में भेजी जाए। स्वास्थ्य विभाग इन अधिकारियों की तुरन्त सीटें बदलेगी। 

पंजाब सरकार द्वारा सोमवार को जारी किए गए यह आदेश अगर सचमुच अमल में आ गए तो स्वास्थ्य विभाग में तैनात कई कर्मचारियों को अब मखमली सीटें छोड़नी पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन कार्यालय में कई कर्मचारी पिछले 8-10 वर्षों से एक ही सीट पर कब्जा जमाए बैठे हैं और इनमें जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, लेखा, हेल्थ एवं आंकड़ा शाखा प्रमुख हैं। सूत्र बताते हैं इन सीटों पर कब्जा जमाए बैठे कर्मचारियों की जब भी किसी उच्च अधिकारी ने सीट बदलने की कोशिश की तो उसने तुरंत अपने आका से फोन करवा दिया और वापिस उसी सीट पर कब्जा जमा लिया। देखना यह है कि क्या अब ऐसे कर्मचारियों की सीट बदलेगी या नहीं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News