Jalandhar में धारा 144 लागू, जारी हुए ये Order

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 04:06 PM (IST)

जालंधरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी कल जालंधर के पी.ए.पी. में रैली को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। उक्त आदेश ए.डी.सी. जालंधर डॉक्टर अमित महाजन द्वारा गुरुवार दोपहर  को जारी किए  है, जिसमें सिविल रिमोट, पायरल एयरक्राफ्ट सिस्टम, ड्रोन, हेलीकॉप्टटर, VIP हेलीकॉप्टर और विमान आदि की उड़ान पर रोक लगा दी गई है, जो 24 मई दोपहर करीब 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लागू रहेंगे।  वहीं जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश व पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। 
रूट प्लान

अमृतसर से लुधियाना
डायवर्जन रूट: सुभानपुर → कपूरथला → काला संगियान → नूर महल → फिल्लौर
लुधियाना से अमृतसर
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा → बेगोवाल → नडाला → सुभानपुर

लुधियाना से हिमाचल प्रदेश/पठानकोट
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News