DC का आदेश, आज Jalandhar में बंद रहेंगी ये दुकानें, जानें क्यों..
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:20 AM (IST)

जालंधर: जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है। जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने जिले में मीट-अंडे की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए है।
दरअसल, जैन महापर्व संवत्सरी के संबंध में 19 सितम्बर को जाब्ता फौजदारी संहिता-1973 की धारा-144 के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला जालंधर की सीमा में आती सभी मांस और अंडे की दुकानों और स्टालों, बूचड़खानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने आदेश में बताया कि इस दिन होटल, ढाबों और परिसरों में मांस व अंडा बनाने और परोसने पर भी पूर्ण तौर पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिन विभिन्न जैन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात कर जैन महापर्व संवत्सरी के मौके पर शराब व मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग की थी।