Jalandhar: रात के समय सुरक्षा में की जा रही बढ़ोतरी, इन इलाकों में पुलिस की कड़ी नजर
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 01:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क: बीती रात को श्री स्वपन शर्मा आई.पी.एस पुलिस कमिश्नर जालंधर की देखरेख में एक विशेष रात्रि गश्त अभियान चलाया गया। एसीपी ट्रैफिक आतिश भाटिया ने पीसीआर टीमों को इस संबंध में जरूरी आदेश दिए तथा उन्हें देर रात घूम रहे लोगों पर नजर रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने विशेष निर्देश देते हुए रात के समय स्नेचिंग की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पीसीआर की टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा।
इस अभियान का नेतृत्व श्री सतिंदर कुमार पी.पी.एस ए.सी.पी लाइसेंसिंग और आईएनएसपी हरिंदर सिंह एसएचओ डिवीजन 1 जालंधर ने किया और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मॉडल टाउन रात के समय भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान, रात्रि गश्त प्रयासों के तहत ई.आर.एस टीमों और पुलिस स्टेशन बल द्वारा बैंकों, एटीएम, संवेदनशील बिंदुओं और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की गहन जांच की गई। सुरक्षा बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात में कुल 26 ज़ेबरा (4-व्हीलर) टीमें और 13 रोमियो (2-व्हीलर) टीमें तैनात की गई हैं।
इसके अलावा, रात के ऑपरेशन के दौरान, जनता के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए संदिग्धों की गहन जांच की गई और उनसे पूछताछ की गई। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता से इस रात्रि पहल में पुलिस का सहयोग करने की अपील करती है।