शिरोमणि अकाली दल (अ) के इस सीनियर नेता ने दिया इस्तीफा, बताई बड़ी वजह
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 03:20 PM (IST)

लोंगोवाल: पिछले विधानसभा चुनाव में सुनाम विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल (अ) के द्वारा चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल सिंह सिद्धू लोंगोवाल ने पार्टी की मैंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा पार्टी के राजनीतिक और मीडिया सलाहकार इकबाल सिंह टिवाणा के माध्यम से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान को भेजा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अब पार्टी की सीनियर लीडरशिप किसी पार्टी कार्यकर्ता की बात सुनने को तैयार नहीं है। वह सिमरनजीत सिंह मान के पंथ के प्रति बलिदान को देखकर पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन अब सिमरनजीत सिंह मान परिवारवाद में घिर चुके हैं। इसलिए पार्टी अब पंथ की जगह परिवार की बात कर रही है, जोकि कौमी सोच के लिए बहुत घातक है।
पार्टी के जत्थेबंदक सचिव गोबिंद सिंह संधू ने संतों की सोच छोड़ कर केवल कोरी सियासत की तरफ पार्टी को मोड़ना शुरू कर दिया है। सिद्धू ने कहा कि पार्टी में हर रोज़ अपमान सहना पड़ता है जिसके चलते मैं अब और अपमान नहीं सह सकता। इसलिए मैं अपने सभी पदों के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि सिमरनजीत सिंह मान के प्रति सम्मान हमेशा उनके दिल में बरकरार रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here