CIA स्टाफ को मिली बड़ी सफलता, शिवसेना हिंदोस्तान के वरिष्ठ नेता का भाई सहित 1 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 12:25 PM (IST)

गुरदासपुर: सी आई ए स्टाफ गुरदासपुर द्वारा दो आरोपियों को काबू कर उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी किए 20 मोटर साइकिल बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार और अंकुश महाजन निवासी धारीवाल के रूप में हुई है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी अंकुश महाजन शिवसेना हिंदोस्तान के वरिष्ठ नेता का सगा भाई है। सी आई ए स्टाफ गुरदासपुर के इंचार्ज इन्स्पेक्टर कपिल कौशल ने बताया कि आरोपी कुछ समय से यह मोटरसाइकिल चोरी कर पहले तो उनके व्हील उतार कर बेचते थे और उसके बाद बाकी हिस्सा कबाड़ में बेच देते। आरापियों से पूछताछ की जा रही है।