लुटेरों द्वारा लूटने का सनसनीखेज तरीका, रात के अंधेरे में अब ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 12:32 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के हाईवे पर खुद को पुलिस कर्मी बता लोगों के वाहन रोक कर उन्हें खुद की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (कार) में जबरदस्ती डाल लूटने के बाद कुछ दूरी पर फैंकने वाला लुटेरा गिरोह एक्टिव है। इन लुटेरों के गैंग ने 2 दिनों में पुलिस कर्मी के रिश्तेदारों समेत लेबर का काम करने वाले प्रवासी तक को लूट लिया। जिस मोबाइल में गूगल पे या पेटीएम होता वह उसका पासवर्ड भी ले रहे है। थाना आठ में इस संबंधी शिकायतें दे दी गई है।

पहले मामले की जानकारी देते रवि कुमार निवासी बुलंदपुर ने बताया कि बीती रात वह अपने साथी के साथ बाइक पर कैंट से एक विवाह में काम करके घर लौट रहा था। ट्रांसपोर्ट चौक पहुंचे तो उन्होंने पेशाब करने के लिए बाइक रोक लिया। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर उनके पास रुकी जिसमें से कुछ युवक आए और खुद को पुलिस कर्मी बता कर रास्ते में बाइक खड़ा करने पर 10 हजार का चालान काटने को कहने लगे।

रवि ने इतने पैसे न होने की बात कही तो उक्त नकली पुलिस कर्मियों ने कार में महिला इंस्पैक्टर के बारे बताया और कहा कि वह बहुत सख्त ऑफिसर है। अगर डील नहीं की तो वह जेल में डाल देगी। उसने विरोध किया तो दो युवकों ने रवि को जबरदस्ती कार में डालने की कोशिश की। उसके साथी ने बचाना चाहा तो उक्त युवकों ने उसे धमका कर भगा दिया जबकि उसे जबरदस्ती कार में बैठा सुच्ची पिंड वाली साइड ले गए जिन्होंने सुनसान जगह देख तलाशी ली, लेकिन कोई पैसा न मिलने पर मोबाइल और ड्राइविंग लाइसैंस ले लिया। मोबाइल में गूगल पे का पासवर्ड मांगने पर भी रवि ने मना किया तो उससे मारपीट की गई जिसके कारण रवि को पासवर्ड देना पड़ा।

आरोपी उसे वहीं फेंक कर फरार हो गए। इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है। इसी लुटेरे गिरोह ने शादी समारोह से लौट रहे पुलिस कर्मी के रिश्तेदारों की गाड़ी को टक्कर मार कर रोक लिया और जबरदस्ती गाड़ी में डाल सब्जी मंडी मकसूदां के पास ले जाकर पैसे लूट कर फरार हो गए। दोनों शिकायतें थाना आठ की पुलिस को दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News