सीवरेज की गार उठाने का हल नहीं निकाल पाया निगम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 08:27 AM (IST)

जालंधर(खुराना): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जालंधर निगम को साफ-सफाई हेतु करोड़ों रुपए प्राप्त हुए, जिससे नई मशीनरी भी खरीदी गई और जागरूकता पर भी लाखों रुपए खर्च हुए परंतु इतना सब कुछ होने के बावजूद जालंधर निगम सीवरेज की लाइनों से निकलती गार को ठिकाने लगाने तथा उठाने का प्रबंध नहीं कर पाया जिस कारण अक्सर सारी गार उसी सड़क पर फैल जाती है और लोग पहले से ज्यादा परेशान होते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज मिलाप चौक के निकट देखने को मिला जहां निगम कर्मचारियों ने सीवर लाइनों की सफाई के दौरान सारी गार निकाल कर वहीं सड़क पर पलट दी। कुछ देर बाद ही उस गार के ऊपर से वाहन गुजरने शुरू हो गए और देखते ही देखते सीवरेज की गंदी गार दूर-दूर तक सड़क के ऊपर ही फैल गई।
निगम कमिश्नर तक पहुंची बात
शहर में सफाई को लेकर दर्जनों प्रोजैक्ट चलाने वाली गैर-सरकारी स्वयंसेवी संस्था मिशन क्लीन जालंधर के संस्थापक टीनू लूथरा तक जब मिलाप चौक में सीवर से निकली गार सड़क पर पड़ी होने की बात पहुंची तो उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर इसे पोस्ट किया और सीवरेज की गार सड़क पर दूर-दूर तक बिखरने का चित्र भी डाला जिसका नगर निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने नोटिस लिया और उन्होंने इस लापरवाहीपूर्ण ढंग से काम करने वाले निगम कर्मचारियों की खिंचाई की।