श्री दरबार साहिब पहुंचे उपराष्ट्रपति से SGPC अध्यक्ष धामी ने की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 05:26 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान अमृतसर एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और बंदी सिंहों की रिहाई के लिए मांग पत्र भी दिया।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस.पी.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिख संगठन और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लगातार केंद्र सरकार से बंदी सिंह को रिहा करने की अपील कर रही है और उनसे मिलने के लिए समय मांग रही थी। आज अचानक ही देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अमृतसर पहुंचे और उनसे मिलने का समय मिला। उन्होंने बंदी सिंहों की रिहाई के लिए एक मांग पत्र दिया जिस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर जरूर विचार करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here