शहीद ऊधम सिंह के बुत के हाथ से पिस्तौल ले गया चोर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 08:48 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): गांव बलौंगी के नजदीक सिख अजायब घर के बाहर स्थापित शहीद ऊधम सिंह के बुत के हाथ में पकड़ी फाइबर की नकली पिस्तौल गत रात कोई अज्ञात व्यक्ति निकाल कर ले गया। यह घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई तथा अजायब घर के संचालक परमिंद्र सिंह ने इस संबंधी बलौंगी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दे दी है।

PunjabKesari

परमिंद्र सिंह ने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज मुताबिक यह घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की है। एक व्यक्ति बुत की ओर आया, पहले तो उसने बुत के हाथ में पकड़ाया हुआ फाइबर का पिस्तौल तोड़ने के लिए ईंट उठाई लेकिन वह उसे तोड़ नहीं सका। फिर दूसरी बार वह खाली हाथ आया और बुत के हाथ में पकड़ा हुआ पिस्तौल तोड़ने में कामयाब हो गया और पैदल ही श्मशान घाट की ओर फरार हो गया। बुत के हाथ में पकड़ा यह पिस्तौल नकली था जो फाइबर का बनाया हुआ था। अब बुत की शोभा भी बिगड़ गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News