70 साल तक जलियांवाला बाग की दुर्दशा के लिए माफी मांगे कांग्रेस : मलिक

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 08:21 AM (IST)

अमृतसर(कमल) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद में अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते  भाजपा सांसद इंजी. श्वेत मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति के स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग व भारत वासियों को आत्मनिर्भर बनाने के आह्वान को ही पूरा करने का प्रयास ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्री करतापुर साहिब कारीडोर की मांग 70 साल तक लटकाई पर मोदी सरकार ने पूरी कर दी और अब देश हर पक्ष से विकास को लेकर 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने 70 साल तक जलियांवाले बाग की दुर्दशा करने के लिए कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की। 

मलिक ने कहा कि मोदी सरकार की सफल विदेश नीतियों से अफगानिस्तान, सऊदी अरेबिया, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपीन व बर्मा में मोदी को सर्वोच्च सम्मान मिला। हाऊडी मोदी कार्यक्रम में लाखों अमरीकियों व राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी का सम्मान किया। जब भारतीय सेना ने पाक की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया तो किसी देश ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। मोदी 21वीं सदी के दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News