"किसे नू नहीं छडांगी...." दबंग अंदाज में Lady SHO की सख्त Warning...पढ़ें
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 03:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार शिकंजा कसने में लगी हुई है। इसी बीच बठिंडा की SHO ने नशा बेचने वालों को जमकर फटकार लगाई है। मामला बठिंडा के गांव नहियांवाला का है, जहां SHO करमजीत कौर ने दबंग अंदाज में नशा बेचने वाले को सख्त चेतावनी दी है।
दरअसल, गांव वालों की शिकायत मिलने पर एस.एच.ओ. एक घर में पहुंची, जहां उसने नशे की गोलियां बेचने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि परिवार वाले ऐसा काम करने से इंकार करते रहे लेकिन उसने यह भी माना कि 6 महीने पहले वह ऐसा काम करते थे तो केस दर्ज हो गया था।वह अब ऐसा कोई काम नहीं करते। एस.एच.ओ. ने सख्त शब्दों में कहा कि नशा बेचने वालों किसी को छोड़ूंगी नहीं .. बाद में मुझसे किसी तरह के तरस की उम्मीद मत करना। साथ ही लोगों से अपील करते SHO ने कहा कि कहीं नशा बिकता है तो पुलिस को सूचना दें, तुरंत उस पर एक्शन लिया जाएगा।