पहले मांगी फिरौती और फिर अगले दिन... सामने आया सच जान दंग रह गए लोग
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:27 PM (IST)

मुकेरियां (नागला): थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में मुकेरियां पुलिस ने 8 अप्रैल को रोहित कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी पंडोरी हाल निवासी रंधावा कालोनी थाना मुकेरियां को धमकी देकर फिरौती मांगने व 9 अप्रैल की रात को रंधावा कालोनी में फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान डी.एस.पी. मुकेरियां कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया और सी. सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालते हुए तथा आरोपियों द्वारा घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए स्कूटर का पता लगाते हुए अमरदीप सिंह उर्फ शुभम को 14 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि जांच व पूछताछ के बाद पता चला है कि रोहित जो पहले विदेश में स्पेन में रहता था और अब अपने परिवार के साथ रंधावा कालोनी गली नंबर 4 मुकेरियां में करीब 8-9 महीने से रह रहा है जो की गीतकार व लेखक है, ने फर्जी शोहरत के लिए सुरक्षा के तौर पर गनमैन हासिल करने के लिए अमरीका में विदेश में रह रहे अपने बड़े भाई के साथ साजिश रची तथा अमरीका में ही विदेश में रह रहे गुरलाल सिंह से अपने आपको विदेश में रह रहे अपने भाई को धमकी भरे फोन करवाए। इसी साजिश के तहत 9 अप्रैल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई।
डी.एस.पी. कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि अमरदीप सिंह उर्फ जुबम, आकाश उर्फ अत्री, विनोद सिंह, जोबनप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला, सुरिंदर सिंह उर्फ गोरा और रोहित व उसके बड़े भाई तथा गुरलाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अमरदीप सिंह उर्फ शुभम पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी पंडोरी थाना मुकेरियां, आकाश उर्फ अत्री पुत्र बलदेव राज निवासी भोपुर सैदा, विनोद सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी तलवंडी दीनानाथ को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here