पंजाब में हो रहे Encounters को लेकर चौंकाने वाला खुलासा! पढ़िए क्या है पूरी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है, जिसके चलते पिछले कुछ समय से लगातार एनकाउंटर की खबरें देखने और सुनने को मिल रही हैं। पंजाब में पुलिस बदमाशों में इस साल जनवरी से 31 मार्च तक 41 मुठभेड़ें हुई हैं, जो पिछले साल हुई कुल 64 मुठभेड़ों से कहीं अधिक है। राज्य की मान सरकार नशे के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है और अपराधियों को सबक सिखाया जा रहा है।
पंजाब में लगातार हो रहे एनकाउंटर के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अब तक के हुए एनकाउंटर में किसी भी पीड़ित के परिवार ने खुलकर कोई सवाल उठाए हैं और न ही इन्हें फर्जी बताया है। आपको बता दें कि, पंजाब में हर 2 दिन में एक एनकाउंटर हो रहा है। इसी दौरान अमृतसर में एक हत्या का आरोपी और पटियाला में एक अपहरणकर्ता पुलिस की गोलीबारी में मारा गए। हालांकि एनकाउंटर में गैंगस्टर समेत अन्य अपराधियों के पैर में गोली लगी है।
इन पूरी घटनाओं से ये साबित होता है कि पंजाब पुलिस गैंगस्टरों और नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं इस बारे में पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि पुलिस एकाउंटर में अपराधियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोई नीति नहीं है, लेकिन जब अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हैं तो पुलिस को उनका जवाब देना होता है, जिसके दौरान जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर व अन्य अपराधी घायल हो जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here