Big News : पंजाब में Corona Vaccine की शॉर्टेज, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 09:58 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : एक तरफ कोरोना फिर से अपना प्रचंड रूप दिखाने की ओर अग्रसर है, जबकि दूसरी ओर वैक्सीन की शॉर्टेज सामने आने लगी है। इसी बीच सिरम इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई जाने वाली कोवीशील्ड का निर्माण बंद कर दिया गया है। कंपनी के मार्कीटिंग तथा सेल्स के एडिशनल डायरेक्टर द्वारा 3 अप्रैल को जारी सर्कुलर नंबर एस आई एल/ 2023-24 एफएस 2/2 के तहत यह बताया गया है कि उक्त वैक्सीन के नए बैच अब उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए एक्सपायर्ड वैक्सीन की रिप्लेसमेंट भी संभव नहीं है। सर्कुलर में कहा गया कि उक्त वैक्सीन का निर्माण इमरजेंसी यूसेज लाइसेंस के तहत किया गया था, इसके अलावा बाजार में उपलब्ध अन्य वैक्सीन की भी शॉर्टेज पाई जा रही हैं।
अब बचाव भी हुआ मुश्किल
दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना के मामलों में अब बचाव के लिए वैक्सीन की शॉर्टेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो राज्य के कुछ जिलों में अब गिने-चुने अस्पतालों में वैक्सीन रह गई है, जो एक्सपायर्ड होने के करीब है। अधिकतर अस्पतालों का स्टॉक एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में अगर फिर से आपात स्थिति बनती है तो वैक्सीन की अनुपस्थिति में लोग अपना बचाव कैसे कर पाएंगे यह एक बड़ा सवाल बनकर उभरा है।