आदमपुर सीट को लेकर सिद्धू-चन्नी आमने सामने, सोनिया ने बुलाई मीटिंग

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 03:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : टिकटों को लेकर पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी दरमियान शहर की आदमपुर सीट को लेकर नवजोत सिद्धू और सी.एम. चरणजीत चन्नी आमने-सामने हो गए हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जालंधर वैस्ट से विधायक रिंकू को आदमपुर भेजने पर अड़े हुए हैं, जिसके बाद सिद्धू व चन्नी के बीच टकराव पैदा हो गया है।  

जिक्रयोग्य है कि चन्नी, सिद्धू और जाखड़ गुरुवार केंद्रीय चुनाव कमेटी कल की मीटिंग में भी उलझ गए थे। बताया जा रहा है कि तीनों ही नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते हैं ताकि आगे चल कर सी.एम. की कुर्सी पर दावा मजबूत हो सके। कांग्रेस में कल हुई मीटिंग में 78 सीटों पर चर्चा हुई, जिसमें नेताओं के आपसी टकराव को देखते सोनिया गांधी ने कहा कि पहले नेता आपस में सहमति बनाएं, उसके बाद टिकटों बारे फैसला लिया जाएगा। सोनिया गांधी की आज फिर से इन नेताओं के साथ मीटिंग हो रही है जिसमें फिर से कल रात वाले ही हालात बने हुए हैं।

बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है, जिसमें 75 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। इस लिस्ट में ज्यादातर विधायक ही होंगे। अब कमेटी चेयरमैन अजय माकन के नेतृत्व में फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें सी.एम. चन्नी, सिद्धू और जाखड़ समेत सभी सदस्य शामिल होंगे। नेताओं के बीच चल रहे खींचतान के बाद ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News