कैप्टन के बुलावे पर सिस्वां फार्म हाऊस पहुंचे सिद्धू, दोनों नेताओं के अलावा ये नेता भी मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़ः पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ मुलाकात के लिए आज का दिन फिक्स हुआ था। शाम 4 बजे सिद्धू को मुख्यमंत्री ने चाय पर बुलाया था। जानकारी के अनुसार सिद्धू मुख्यमंत्री के सिस्वां फार्म हाउस पर पहुंच गए है तथा बैठक शुरू हो चुकी है। जानकारी मिली है कि सिद्धू ने 4 बजकर 20 मिनट पर सिस्वां फार्म हाऊस के गेट की एंट्री की। यह भी पता चला है कि दोनों नेताओं ने बेहद खुशमिजाजी से एक दूसरे को अभिवादन किया है। पता चला है कि इस बैठक में दोनों नेताओं के अलावा गुरमीत राणा सोढी भी मौजूद है। 

सिद्धू के लिए योजना
जानकारी मिली है कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को एडजस्ट करने के लिए भी रणनीति पर काम चल रहा है। बुधवार को कैप्टन अमरेंद्र सिंह की लंच डिप्लोमेंसी सिद्धू की मंत्रीमंडल ताजपोशी में अहम बूमिका निभा सकती है। पता चला है कि सिद्धू वैसे तो निकाय मंत्रालय पर अड़े हुए हैं लेकिन कैप्टन की तरफ से उन्हें बिजली विभाग के साथ एख औऱ विभाग देने की ऑफर पर काम चल रहा है। ऐसे में संभवतः सिद्धू कृषि मंत्रालय पर उंगली रख सकते हैं। सका भी एक कारण यह है कि कृषि बलों को लेकर चल रहे विवाद में इस मंत्रालय के माध्यम से सिद्धू किसान वर्ग में अपनी पैठ बनाने का यह असर नहीं छोड़ना चाहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News