Sidhu Moosewala Case: जेल में बंद गैंगस्टर से बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 03:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार श्री गोइंदवाल साहिब की केंद्रीय जेल एक बार चर्चा का विषय बन गई है। जेल में बंद गैंगस्टर अरशद शान से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अरशद खान मूसेवाला केस का आरोपी है जो जेल में बंद है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। गैंगस्टर जेल में गैंगवार मामले में भी शामिल है। फोन मिलने से जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं कि मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अरशद खान के पास फोन कैसे पहुंचा। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में आज वीरवार को सुबह ही जेल में एक कैदी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बलविंदर सिंह पुत्र मेजा सिंह निवासी गांव मल्ल मोहरी जिला तरनतारन में पिछले कुछ दिनों से बेअदबी के मामले में श्री गोइंदवाल साहिब जेल में बंद था, द्वारा फंदा लगा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here