बड़ी खबर : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को मिली कामयाबी
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 11:44 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने बठिंडा से हरकमल राणू को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरकमल राणू 8 शाप शूटरों में शामिल था, जिन्होंने सिद्धू को अंधाधुंध गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था।
बता दें कि इससे पहले इस हत्याकांड में फरार आरोपी सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकते है।