पुलिस मुलाजिम ने Sidhu Moosewala को बताया "आतंकी", आग की तरह फैला ये Video
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 11:06 AM (IST)

पंजाब डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कह रहा है। झारखंड की बताई जा रही उक्त वीडियो में एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोकते हुए नजर आ रहा है।
युवक द्वारा मोटरसाइकिल पर लगाए गए सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर देखकर वह उससे कहता हैं कि आप इसे आदर्श मान रहे हैं, जो एक आतंकवादी है। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया जिसके बाद पुलिसकर्मी ने माफी भी मांगी। वीडियो वायरल हुआ तो सिद्धू मूसेवाला के फैंस गुस्सा फूट गया। इस वीडियो में दिख रहे झारखंड पुलिस के एस.एच.ओ. भूषण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली।
उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी नहीं था। यह एक मानवीय भूल थी और मेरी जुबान फिसल गई जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं।' पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। मैं भी सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय और उनके परिवार की भलाई की अरदास करता हूं।