Video: 3 बच्चों को बचाते हुए इस सिख ने मौत को लगाया गले, आखिरी बार देखने के लिए तरस रहे हैं मां-बाप

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:39 PM (IST)

गुरदासपुर: अमरीका में नदी में डूब रहे बच्चे को बचाते अपनी जान गंवाने वाले 29 वर्षीय मनजीत सिंह की मौत हो गई। अब अपने लाडले बेटे को आखिरी बार देखने के लिए मां-बाप की आंखें तरस रही है। 

PunjabKesari

हमेशा के लिए बुझ गया परिवार का चिराग
कबड्डी खिलाड़ी मनजीत 3 साल पहले रोज़ी-रोटी कमाने के लिए अपने गांव छीना (रेलवाला) से अमरीका गया था लेकिन गत दिवस अचानक हुए इस हादसे में परिवार का चिराग़ सदा के लिए बुझ गया। अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द उसके शव को गांव लाया जाए। 

PunjabKesari
जरूरतमंदों की मदद करता था मनजीत
इस संबंधित गांव के सरपंच पंथदीप सिंह ने मनजीत की तारीफ़ करते बताया कि उसने जहां विदेश में 3 बच्चों की जान बचाई है वहीं कोरोना काल दौरान भी विदेश में बैठकर ज़रूरतमंदों के लिए गुप्त दान किए। ऐसे नौजवान के लिए गांव वासियों की मांग है कि सरकार उसे बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित करें। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी मनजीत सिंह की बहादुरी और कुर्बानी के लिए के लिए उसे सलाम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News