PGI में खुलेगा ''स्किन बैंक'', इतने सालों तक सुरक्षित रहेगी Donate की गई Skin

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 05:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के पी.जी.आई. में उत्तरी क्षेत्र का पहला ''स्किन बैंक'' जुलाई माह में खुलने जा रहा है, जिसका लोगों को लाभ मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक इस बैंक की मदद से आग में झुलसे लोगों की जान बचाने और उनके जल्द स्वस्थ होने में काफी मदद मिलने वाली है। बता दें कि फिलहाल देश के किसी भी एम्स में ''स्किन बैंक'' की सुविधा नहीं है।

इस मामले को लेकर पी.जी.आई. के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अनुसार, आग लगने से हुई दुर्घटना में जले हुए रोगी के शरीर का 50 प्रतिशत से अधिक खून के टिशू कम हो जाते हैं, जिससे रोगी के शरीर में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जले हुए बच्चों के जले हुए हिस्से पर अस्थाई स्किन ट्रांसप्लांट किया जा सकता है, ताकि जल्दी ठीक हो सके। ट्रांसप्लांट के एक महीने बाद, रोगी की अपनी स्किन बढ़ने लगती है। इस मामले में, ट्रांसप्लांट की गई स्किन उतरनी शुरू हो जाती है और मरीज ठीक होने लगता है।

आपको बता दें कि ट्रांसप्लांट की गई स्किन प्याज के छिलके से भी पतली होती है। इस स्किन के 10 बाय 10 का हिस्सा  70-80 हजार रुपए के करीब आता है। देश भर में 17 स्किन बैंक हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, जयपुर में स्किन बैंक हैं। इसके साथ ही जयपुर के सरकारी सवाई मानसिंह अस्पताल में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। पी.जी.आई. रोटो विभाग जिस तरह मृतक के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित करता है, उसी प्रकार चमड़ी दान के लिए भी प्रेरित करेगा।

ब्रेन डेड मरीज के शरीर से स्किन निकालने के बाद उसे 3 सप्ताह तक स्किन ग्लाईसरॉल में रखा जाएगा, जिससे त्वचा का संक्रमण ठीक हो जाएगा। फिर विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद यह तय किया जाता है कि त्वचा ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त है या नहीं। यह 5 साल तक सुरक्षित रहता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News