स्मैक, अफीम, नशीली गोलियां व शराब बरामद
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 12:29 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने विभिन्न केसों में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना अमरगढ़ के हवलदार राजेन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान बाहद गांव बागडिय़ां से आरोपी दारा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी बागडिय़ां थाना अमरगढ़ से 24 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद की है।
थाना अमरगढ़ के हवलदार गुरमेल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान बाहद के गांव भट्टियां खुर्द से आरोपी राजवंत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमेल सिंह उर्फ मेलू वासी बागडिय़ां थाना अमरगढ़ से 48 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की है। थाना सदर धूरी के सहायक थानेदार जसपाल चंद ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव बेनड़ा से आरोपी करनैल सिंह उर्फ कैलो पत्नी अमरजीत सिंह वासी बाजीगर बस्ती धूरी को काबू करके उसके पास से 250 ग्राम अफीम बरामद की है।
थाना सिटी धूरी के सहायक थानेदार बलविन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान दोहला फाटक से आरोपी से 14 ग्राम स्मैक व 300 नशीली गोलियां बरामद कीं। थाना खनौरी के हवलदार गुरप्रीत सिंह ने पुलिस पार्टी की मदद से आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र फकीर चंद वासी गांव करौंदा थाना खनाौरी को काबू करके उसके पास से 24 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद कीं। इसी तरह थाना खनौरी के हवलदार सुरेश कुमार पुलिस पार्टी सहित टी प्वाइंट कैथल रोड खनौरी में मौजूद थे तो उन्होंने सुभाष सिंह पुत्र मंगे राम वासी बनारसी थाना खनौरी को काबू करके उसके पास से 24 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की है।