पैदा होने लगे स्मॉग जैसे हालात, एयर क्वालिटी का इंडेक्स 240 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:59 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): किसानों द्वारा पराली को जलाने का सिलसिला जारी रखने की वजह से एयर क्वालिटी का इंडेक्स लुधियाना में आज 240 के पार हो गया। इससे स्मॉग जैसे हालात पैदा होने लगे हैं। वातावरण के प्रदूषित होने से सूर्य देवता की चमक दोपहर होते ही गायब हो जाती है। ऐसे लगने लगता है जैसे कि रात हो गई हो। इस समय जो आज एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ, वह मनुष्य सेहत के लिए नुक्सानदायक है।

इस तरह का वातावरण सांस से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए जान लेवा साबित हो सकता है। आज से कुछ वर्ष पहले की बात करे तो तब भी पराली जलाने के मामले अधिक हो जाने की वजह से वातावरण इस हद तक प्रदूषित हो गया था कि कई दिनों तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाए थे। हर कोई सूर्य देवता की एक झलक पाने के लिए तरसने लगा था। दमा व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। इस तरह के हालात फिर से पैदा होने लगे है जो कि न तो मनुष्य व न ही पशु जाति के पक्ष में है। पंजाब भर के किसानों को भी चाहिए कि वह पंजाब सरकार व कृषि विभाग और पीएयू माहिरों की एडवाइजरी का पालन करें तो इस प्रदूषित वातावरण से जल्द ही निजात मिल सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News