जालंधर में बर्फ ही बर्फ! अजीबो-गरीब नजारा देख चौंके लोग, आप भी देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:55 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत) : जालंधर शहर में आज एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जिसे देख आने-जाने वाले लोग हैरान हो गए। दरअसल शहर के 66 फीट रोड के Parallel रोड, जो अर्बन एस्टेट अंडरपास से जमशेर की ओर जाता है, वहां पर सड़क पूरी तरह झाग से ढक गई थी, जिसे देख ऐसा लग रहा था कि मानो पूरी सड़क को बर्फ ने घेर लिया है। वहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक को यही लग रहा था कि सड़क पर बर्फ के बड़े-बड़े ढेर बिछ गए हों, लेकिन ऐसा नहीं था।
स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार यह सड़क पर जमा झाग पास के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकल रहा है। पानी की सफाई की प्रक्रिया के दौरान इस झाग का निर्माण हुआ और यह हवा के बहाव या निकासी पाइपों के माध्यम से सड़क तक पहुंच गया। इसके कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा झाग से ढक गया, जिससे वहां से गुजरना राहगीरों और वाहनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोग और वाहन चालक झाग के बीचों-बीच से गुजरते समय बड़ी सावधानी बरतते देखे गए। कई वाहन धीरे-धीरे सड़क पार कर रहे थे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या वाहन को नुकसान न हो। कुछ लोगों ने बताया कि झाग सड़क पर फिसलन पैदा कर रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह का दृश्य शहर में पहली बार देखा गया है और इस घटना ने न केवल राहगीरों को हैरान कर दिया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस झाग की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। कई लोग इसे देखकर मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं।