सैनिक का सरकारी सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार, सभी ने नम आंखों से दी विदाई
punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 11:11 AM (IST)

हरियाना (आनंद): गांव थेपड़ां के रहने वाले सैनिक सुखविंदर सिंह का गांव में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिसकी ड्यूटी के दौरान दिल का दौरान पडऩे से मौत हो गई थी। वह गुजरात के भुज शहर के पास लखपत बार्डर पर तैनात था।
\ड्यूटी के दौरान उसने सिर में दर्द की शिकायत की तो उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। उसके मौसेरे भाई त्रिलोक सिंह ने बताया कि अपने पीछे सुखविंदर पत्नी, माता-पिता, बहन और भाई को छोड़ गया है। अंतिम संस्कार के समय पूर्व विधायक महिंदर कौर अपने पति के साथ पहुंचीं और परिवार से संवेदना जताई। इस मौके पर थाना प्रभारी हरगुनदेव सिंह पुलिस टीम समेत और सरपंच हरजिंर सिंह, रशपाल सिंह व अन्य मौजूद थे।