ज्यादा शराब पीने की वजह से फौजी की हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 02:13 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : गांव देतवाल में बीती रात ज्यादा शराब पीने से एक फौजी की मौत हो गई। मृतक की पहचान फौजी महिंदर सिंह के तौर पर हुुई । जानकारी के अनुसार थाना दाखा के प्रमुख हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। वे अपने परिवार के साथ अलग रहता था। परसों रात को मृतक ने ज्यादा शराब पी और बाद में वह अपने कमरे में दरवाजा लगाकर सो गया। अगले दिन जब मृतक बाहर नहीं आया उसके बच्चों ने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई आवाज नही आई। इतने में जब उसके बच्चों ने दरावाजा तोड़ा तो देखा कि मृतक की मौत चुकी है। ए.एस.आई.नरेंद्र सिंह ने 174 के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिवार के हवाले कर दिया।