रिश्ते शर्मसार : पुत्र ने बुजुर्ग पिता के सिर में ईंट मारकर की हत्या

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 11:09 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (चावला) : हलका गिद्दड़बाहा के गांव कोटली अबलू में गत रात्रि एक पुत्र ने सिर में ईंट मारकर अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया। थाना कोटभाई पुलिस ने कथित आरोपी युवक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना कोटभाई पुलिस के पास दिए अपने बयानों में मृतक के भतीजे गुरविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह ने बताया कि उसके पिता कुलवंत सिंह की करीब 38 वर्ष पहले मौत हो गई थी और पिता की मौत के बाद रिश्तेदारों द्वारा उसकी माता मनजीत कौर का विवाह उसके चाचा बलदेव सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी कोटली अबलू के साथ कर दिया और इस शादी से उसकी माता के एक लड़का मनजिंदर सिंह पैदा हुआ, जिसकी उम्र अब करीब 32 वर्ष है और वह अभी तक कुंवारा है।

उसने बताया कि उसके चाचा बलदेव सिंह के पास करीब 6 एकड़ जमीन है जबकि उसके पास करीब 4 एकड़ जमीन है और मनजिंदर सिंह के नाम पर कोई जमीन आदि नहीं है। मनजिंदर सिंह की उम्र ज्यादा होने के कारण वह अपने पिता बलदेव सिंह से बार-बार अपना विवाह करने के लिए दबाव डालता था जबकि बलदेव सिंह उसके विवाह के सम्बन्ध में कोई गौर नहीं करता था। इसी वजह से अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा रहता था। दिनांक 7-10-2022 को रात करीब 10:30 बजे जब मैं अपने घर के बाहर खड़ा था तो मैंने अचानक शोर सुना जिस पर मैंने मौके पर जाकर देखा तो मेरे दूसरे चाचा बसंत सिंह के घर के गेट के आगे मनजिंदर सिंह अपने पिता बलदेव सिंह के सिर पर ईंट से वार कर रहा था और जब मैंने मनजिंदर सिंह को ऐसा करने से रोका तो वह घबरा गया और मौके से दौड़ गया। जब मैंने अपने चाचा बलदेव सिंह को हिलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

इस संबंधी थाना कोटभाई के एस.एच.ओ. रमण कुमार कंबोज ने बताया कि मृतक बलदेव सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में पहुंचा दिया गया है और कथित आरोपी मनजिंदर सिंह के विरुद्ध धारा 302 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही कथित आरोपी मनजिंदर सिंह को काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News