पंजाब की इन जेलों में चलाया गया विशेष तलाशी अभियान, बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान!
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 09:28 PM (IST)

तरन तारन (रमन): जिला पुलिस प्रमुख के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और जेल प्रशासन द्वारा बुधवार सुबह सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब और सब-जेल पट्टी में चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान 17 मोबाइल फोन, 6 ईयरफोन, 6 डेटा केबल, 6 चार्जर, 5 सिम, लोहे की रॉड, पतरियां, अफीम, चरस बरामद किए गए। इस संबंध में अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते हुए एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव और डी.जी.पी. पंजाब जेल द्वारा राज्य भर में चलाए गए विशेष तलाशी अभियान की कड़ी के तहत जिला पुलिस ने जेल प्रशासन के साथ मिल कर पट्टी और सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब में तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि एस.पी. विशाल जीत सिंह, डी.एस.पी. कमलजीत सिंह, चार थानों के प्रमुख, 200 पुलिस जवान, जेल प्रशासन के 4 गज़टिड अधिकारियों द्वारा यह सर्च ऑपरेशन अचानक चलाया गया। जहां से पुलिस ने अलग-अलग बैरकों में ली गई तलाशी के दौरान 17 मोबाइल फोन, 6 ईयरफोन, 6 डेटा केबल, 6 चार्जर, 5 सिम, लोहे की रॉड, पतरियां बरामद कीं जबकि थोड़ी मात्रा में अफीम व चरस भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद की गई लोहे की पतरियां और रॉड से किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि यह तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए सामान को कब्जे में लेते हुए अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here