श्री अकाल तख्त साहिब ने जारी किया वर्ष नानकशाही 554 कैलेंडर, जत्थेदार ने की यह अपील
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 01:56 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की धर्म प्रचार समिति की तरफ से आज तैयार किया गया वर्ष नानकशाही 554 कैलेंडर श्री अकाल तख्त साहिब से जारी कर दिया गया है। कैलेंडर जारी करते विश्व भर की नानक नाम लेवा संगत को जत्थेदार की तरफ से लाख-लाख बधाई दी गई। नानकशाही 554 कैलेंडर रिलीज करते समय पंज सिंह साहिबानों में पंज तख्त साहिब के जत्थेदार विशेष तौर पर शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः अहम खबर : पंजाब में लागू 'आचार संहिता' को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश
नानकशाही 554 कैलेंडर जारी रिलीज करते समय जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस बार यह कैलेंडर में शौर्यगाथा पंजा साहिब को समर्पित किया गया है। इस कैलेंडर में साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का विवाह पर्व और साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की तरफ से परिवार और सिख संगत समेत श्री आनन्दपुर साहिब का किला छोड़ने का पर्व भी संगत की मांग पर खास तौर पर शामिल किया गया है। इस दौरान जत्थेदार साहिब ने देश-विदेश की संगत को वर्ष नानकशाही 554 मुताबिक दिन और त्यौहार मनाने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः अब ए वेणु प्रसाद होंगे पंजाब के नए प्रिंसपल सचिव
इस मौके श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी जगदीश सिंह, अकाल तख्त साहिब के एडिशनल हैड ग्रंथी सिंह साहब ज्ञानी मलकीत सिंह, डा. बजाज, सचिव परमजीत सिंह सरोआ, एस.जी.पी.सी. मैंबर भाई मनजीत सिंह, रजिन्दर सिंह मेहता, अजायब सिंह अभियासी, एस.जी.पी.सी. सचिव प्रताप सिंह, मैनेजर जसपाल सिंह, रणजीत सिंह कल्ला, कुलविन्दर सिंह रमदास, हरभजन प्रवक्ता भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here