ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में ए.एस.आई व हवलदार के खिलाफ SSP ने लिया ये Action

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 09:41 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना दाखा के ए.एस.आई. चमन लाल और हवलदार जसविंदर सिंह को एस.एस.पी हरजीत सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एएसआई चमन लाल व हलदार जसविंदर सिंह की ड्यूटी बद्दोवाल में तैनात थी। डीएसपी जसविंदर सिंह खैरा द्वारा आधी रात को की गई चेकिंग के दौरान ये दोनों कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित थे, जिसकी रिपोर्ट एसएसपी को दी गई थी. जब इसे हरजीत सिंह के पास लाया गया तो एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानेदार चमन लाल और हलदार जसविंदर सिंह को नौकरी से निलंबित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी ग्रामीण द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नाकाबंदी की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखकर अमन चैन बहाल किया जा सके. इसी उद्देश्य से डीएसपी खैरा आधी रात को अप्रत्याशित रूप से चौकियों की जांच करते हैं ताकि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाएं. इस सिलसिले में दाखा थाने के दो कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

इस मौके पर एसएसपी हरजीत सिंह व डीएसपी खैरा ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा 24 घंटे जनता की सेवा में लगा है ताकि आपसी भाईचारा, सदभाव व शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और लगन से पालन करना चाहिए ताकि जनता में पुलिस का सम्मान और विश्वास हमेशा बना रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News