थाने में मची भगदड़, हवालात में बंद नौजवान ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 01:13 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिले के थाना नथाना की तालाबन्दी में चोरी के आरोप में पकड़े गए नौजवान ने मंगलवार देर रात रजाई के साथ फंदा लेकर खुदकुशी कर ली। इस सम्बन्धित थाना सदर में तैनात रात के मुंशी निर्मल सिंह को सुबह पता लगा और पुलिस ने मृतक सिमरनजीत सिंह उर्फ गोली का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जानकारी अनुसार थाना नथाना की पुलिस ने मंगलवार को सिमरनजीत सिंह उर्फ गोली और हैपी उर्फ पुत्र निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करके थाने में बंद कर दिया था। मंगलवार रात जब थाने में तैनात मुंशी अपने कमरो में था तो लॉकअप में मौजूद आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ गोली ने रजाई के साथ फंदा लेकर खुदकुशी कर ली। हैरानी की बात यह है कि थाने में तैनात मुंशी को घटना का सुबह पता लगा तो थाने की लाईटों समेत सी.सी.टी.वी. कैमरे भी बंद थे।

यह भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ इस तारीख को 'ट्रैक्टर मार्च' करेंगे किसान

घटना का पता लगते ही थाना सदर के एस.एच.ओ. सुखविन्दर सिंह सहित अन्य पुलिस मुलाजिमों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों को सौंप दिया जाएगा। एस.एच.पी. अमनीत कौंडल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है परन्तु पुलिस की तरफ से खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा उक्त मामले की न्यायिक जांच के बाद जांच दौरान दोषी पाए जाने वाले पुलिस मुलाजिमों खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News