120 करोड़ रुपए की लागत से अमृतसर में बनेगा स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट - सोनी

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 09:33 AM (IST)

अमृतसर (कमल): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि अमृतसर में 120 करोड़ की लागत से स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट स्थापित किया जा रहा है और आगामी 6 महीने में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने से लोगों को इलाज के लिए पी.जी.आई. या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस इंस्टीच्यूट में आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी और हर किस्म के टैस्ट करने की व्यवस्था भी होगी। सोनी आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर मैडीकल कालेज में रिव्यू मीटिंग कर रहे थे। 

कोरोना की टेस्टिंग क्षमता 26,500 प्रतिदिन की
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को हिदायत की कि एक दिन में 3000 के करीब कोरोना के टैस्ट किए जाएं। पुलिस की सहायता के साथ आम लोगों को 20,000 के करीब मुफ्त मास्कों का वितरण किया जाएगा। पुलिस अधिकारी मास्क के प्रयोग को यकीनी बनाएं। उन्होंने सीनियर डाक्टरों को हिदायत की कि कोरोना वार्डों में जाकर खुद मरीजों की सेहत की जांच करें। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मूलभूत ढांचे को विकसित करके कोरोना की टैसिं्टग क्षमता 26,500 प्रतिदिन की गई है। पंजाब में अब तक कुल आर.टी.पी.सी.आर. और 2310275 टैस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर में अब तक 2,77,326 कोरोना के टैस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 13,217 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News