विजीलैंस पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू का बयान, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 06:52 PM (IST)

मोहाली : मोहाली में 8 घंटे की पूछताछ के बाद बलबीर सिद्धू का बयान सामने आया है। दरअसल विजीलैंस आफिस में 8 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद बलबीर सिद्धू ने कहा है कि विजीलैंस ने उनसे 40-50 सवाल पूछे गए, जिसे बारे उन्होंने जबाव दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि विजीलैंस ने 5 मई को दोबारा पेश होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पास मौजूद संपत्ति संबंधी पूरा रिकार्ड है।
बता दें कि आज बलबीर सिद्धू, जोकि कैप्टन सरकार में मंत्री रहे हैं, को विजीलैंस ने तलब किया था तथा आज सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पूछताछ की गई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बलबीर सिद्धू को तलब किया गया था।