Punjab : लुधियाना में पति-पत्नी पर फायरिंग मामले में आरोपी आया सामने, कहा...

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 09:22 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया):  प्रेम नगर मंडी मुल्लांपुर में करियाने की दुकान करते जोड़े राज कुमार यादव व गुड़ीया देवी यादव पर गोलियां चलाने वाले सुरिन्द्र सिंह छिंदा ने आज अपना पक्ष रखते कहा कि मैंने गोली किसी शौंक या प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि अपनी आत्म रक्षा के लिए चलाई थी। क्योंकि इन प्रवासियों से मैने 70,000 रुपए लेने थे और मैं अपने 70 हजार लेने के लिए इनके पास गया था। इन प्रवासी पति–पत्नी व इनके एक अन्य साथी ने मुझे पैसे तो क्यो मोड़ने थे बल्कि मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी और मैंने अपने बचाव के लिए अपने लाईसैंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाई थी। मैं रिवाल्वर अपने डिफैंस के लिए रखा है, मैने उसका इस्तेमाल किया। 

सुरिन्द्र सिंह छिंदा ने बताया कि यह तीनों यू.पी. के प्रवासी हैं और इन्होंने मेरे से 70 हजार रुपए लिया था और दो महीने बाद मोड़ने का करार था। पहले इन्होंने कहा था कि हम 10 नवंबर को पैसे देंगे और फिर लारा लगा दिया कि हम 15 को देंगे, जब मैं सुबह पैसे लेने गया तो इन्होंने कहा कि हम लुधियाना में हैं, शाम को आकर देंगे। जब मैं शाम को पैसे लेने गया तो इन्होनें मुझे पैसे तो क्या देने थे बल्कि मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मैं अकेला था और यह तीन थे, अपनी जान खतरे में देख कर अपनी आत्म रक्षा के लिए गोली चलाई थी और अपना बचाव किया था। उसने बताया कि पैसे के लेन देन संबधी उसके पास एफीडेविड और काल रिकार्ड भी मौजूद है और मेरा फाइनांस का काम भी लीगल है और इस संबंधी कारोबार करने के लिए लाईसैंस भी मौजूद है। उसने कहा कि यदि मैं गोली न चलाता तो यह मुझे जान से मार सकते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News