हाईकमान की सिद्धू को चिट्ठी के बाद पंजाब कांग्रेस में हलचल, रंधावा का यह बयान आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 06:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : पटियाला जेल में बंद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को हाईकमान द्वारा एक बार फिर से राजनीति में सरगर्म होने के आदेशों के बाद पंजाब कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई है। नवजोत सिद्धू पर बोलते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता सुखजिंद्र रंधावा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हाईकमान की तरफ से सिद्धू को किसी तरह की कोई चिट्ठी आई होगी। रंधावा ने कहा कि अगर चिट्ठी आई है तो सिद्धू इसे सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि हो सकता है सिर्फ चर्चाओं में आने के लिए यह स्टंट किया गया हो।
वहीं बठिंडा के थाने से गायब हुए असले पर भी रंधावा ने पंजाब सरकार पर हमला बोला। रंधावा ने कहा कि इस मामले मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। मालखाने में रखे असले की लगातार जांच होनी चाहिए। रंधावा ने कहा कि सिर्फ मुंशी ही नहीं, बल्कि बड़े अधिकारी भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। वहीं राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी रंधावा ने चिंता जताई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here