यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी ने बयां किया भयानक मंजर, मां-बाप की बढ़ी चिंता
punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 04:19 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): रूस की तरफ से किए हमलों दरमियान यूक्रेन फंसे हजारों भारतियों में टांडा का भी एक विद्यार्थी है। गांव ढडियाला के साथ संबंधित डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे हरमन सिंह पुत्र दलजीत सिंह ने बताया कि उसने अपने साथियों समेत जंग केंद्र खारकीव के भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण ली है। मोबाइल के द्वारा परिवार के साथ संपर्क में रहते हरमन ने वहां का मंजर बयान करते बताया कि वहां दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हरमन की माता वरिन्दर कौर, चाचा दलवीर सिंह, बहन पल्लवी, सरपंच और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भारत सरकार से हरमन समेत सभी भारतियों की सुरक्षित वापसी की मांग करते कहा कि हरमन पिछले समय से यूक्रेन के परमोहा मेट्रो, ओलेकसेवसका खारकीव में रह रहा है।
यह भी पढ़ेंः देश भर में इस तारीख को होगी जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा, देखें परीक्षा शेड्यूल
वह तीन सालों से डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा है और इस संकट दौरान उसने 28 फरवरी को भारत आने के लिए टिकट बुक की थी परन्तु जंग शुरू होने के कारण वह वहीं फंस गया। उसने बताया कि हरमन ने उनको बताया कि उसने अपने पंजाबी और अन्यों राज्यों के विद्यार्थी के साथ भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण में है और सिर्फ खाना खाने के लिए बाहर जाते थे परन्तु अब लगातार बमबारी और गोलाबारी कारण वह बाहर निकलने के योग्य नहीं हैं और भोजन की कमी से अन्य स्थिति बिगड़ती जा रही है। हरमन के पिता जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स में इंजीनियर हैं और मणिपुर में तैनात हैं। हरमन बारे चिंतित परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि उसकी जल्द से जल्द घर वापसी का प्रबंध किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here