Jalandhar के नामी School के Students के बीच गर्माया माहौल, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 12:32 PM (IST)

जालंधरः यहां के निजी स्कूल के 10वीं और 11वीं के छात्रों के बीच झड़प होने के बाद माहौल गर्मा गया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर स्थित एक स्कूल के 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच 11वीं कक्षा के छात्रों ने 10वीं कक्षा के छात्र पर हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल शिवपाल के दोस्त रजत ने बताया कि वे दोनों 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। छुट्टी के बाद जब वे घर जाने लगे तो 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपनी मोटरसाइकिल से शिवपाल की एक्टिवा में टक्कर मार दी।
इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और 11वीं के छात्रों ने तेजधार हथियार से शिवपाल पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल हालत में शिवपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही रामामंडी इंस्पैक्टर राजेश अरोड़ा अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घायल युवक की हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।