आबकारी विभाग की सफलता, ब्यास दरिया के नजदीक बड़ी मात्रा में लाहन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 06:20 PM (IST)

टांडा उड़मुड़(वरिन्दर पंडित): आबकारी विभाग की ओर से नाजायज शराब के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आज ब्यास दरिया के नजदीक विशेष सर्च आपरेशन दौरान बड़ी मात्रा में लाहन और नाजायज शराब बरामद की गई।

आबकारी कमिश्नर अवतार सिंह कंग और ई.टी.ओ. मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों अधीन इंस्पेक्टर नरेश सहोता, मोहेन्दर सिंह, त्रिलोचन सिंह, ब्रिज मोहन, मनोहर लाल की टीम द्वारा सूचना के आधार पर आज यह सर्च आपरेशन किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने ब्यास दरिया इलाके में बेड़ी की मदद से पहुंचकर नाजायज शराब बनाने का धंधा करने वाले तस्करों द्वारा तरपालों और कैनों में डाल कर छिपाकर रखी लगभग 3 हजार किलो लाहन और 160 लीटर नाजायज शराब बरामद करके उसे मौके पर ही नष्ट करवाया। हालांकि रेड की भनक लगने पर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।

इस मौके टीम ने बताया कि बरामद हुई लाहन में मरी हुई छिपकलियां और अन्य जानवर भी मिले। उन्होंने बताया कि जहर तैयार करके बेचने वाले समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ टीम लगातार जिले में और खास तौर पर ब्यास दरिया के इस इलाके में लगातार सक्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News