ट्रैक्टर-ट्राली पर जा रहे नौजवान को ऐसे आई मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 01:54 PM (IST)

गढ़शंकर (संजीव कुमार): दिनों-दिन अधिक हो रहे सड़क हादसे लोगों की कीमती जानें निगल रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला गढ़शंकर से सामने आया है। जहां नंगल रोड पर आज सुबह रेत के साथ भरे एक टिप्पर और ट्रैक्टर-ट्राली दरम्यिान हुई टक्कर में एक नौजवान की मौत हो गई। जानकारी अनुसार नवजीत सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी धंजल जिला कपूरथला राहों से अपने ट्रैक्टर-ट्राली में पराली लेकर हिमाचल की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः रैश ड्राइविंग करने वाले अब हो जाएं सावधान, शहर में लागू होंगे यह निर्देश
इस दौरान जब वह गढ़शंकर नंगल कंकड़ पर स्थित गांव शाहपुर नजदीक पहुंचा तो वहां पंजाबी ढाबे से सतनाम सिंह पुत्र सोहण सिंह निवासी गढ़ी मट्टो ट्रैक्टर पर चढ़ गया। इस दौरान नंगल की ओर से तेज रफ्तार के साथ आ रहे रेत के साथ भरे टिप्पर ने पहले दूध लेकर जा रहे छोटे हाथी को टक्कर मारी फिर ट्राली के साथ टकरा गया। इस टक्कर में ट्राली सवार सतनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और छोटा हाथी और ट्रैक्टर-ट्राली हादसाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। थाना गढ़शंकर के ए.एस.आई. रविन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर टिप्पर चालक खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here