परिवार सोया रहा पीछे से महिला ने मासूम संग उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:51 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): उपमंडल के गांव हरिपुरा निवासी एक महिला ने मानसिक परेशानी के चलते एक वर्षीय बच्चे सहित घर में ही बनी डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस ने मृतका व उसके बच्चे के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। 

33 वर्षीय शकीला पत्नी सुशील कुमार के परिजनों ने बताया कि गत रात्रि जब परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे तो शकीला ने अपने एक वर्षीय बेटे निशांत को साथ लेकर घर में ही बनी पानी की डिग्गी में छलांग लगा दी। सुबह करीब 4 बजे जब परिजनों ने शकीला व बच्चे को गायब पाया तो उसकी तलाश शुरू की।

जब उन्होंने डिग्गी का ढक्कन खुला देखा तो झांककर देखने पर शव डिग्गी में तैर रहे थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इधर थाना खुईयां सरवर के प्रभारी परमजीत, ए.एस.आई. मुख्तयार सिंह, वीरप्रीत कौर अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतका के पिता श्रीगंगानगर के गांव जोड़की निवासी नर्सीराम व मां उर्मिला के बयानों पर 174 की कार्रवाई की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News